Indore : 3 पुलिस थानों से 28 केस डायरियां गायब, नौ टीआइ सहित 35 पर हेराफेरी का आरोप

Published on -
indore police

Indore : इंदौर शहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर के 3 पुलिस थानों से करीब 28 केस डायरियां गायब हो गई है। इन केस डायरियां में धोखाधड़ी, दुष्कर्म, छेड़छाड़ और गंभीर प्रकरण जैसे मामले दर्ज थे। अब डायरियां गायब होने के मामले में 9 टीआई के साथ 35 पर हेराफेरी का आरोप लगाया गया है।

इसकी जानकारी तब सामने आई जब एसपी ने गोपनीय रिपोर्ट बनाकर डीसीपी को भेजी। यह मामला विजयनगर, लसूडिया और तिलक नगर थाने का है। इस मामले के बाद नौ टीआइ सहित 35 पुलिस अधिकारी जांच की जद में आ गए है वहीं 18 को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ एसआइ तो निरीक्षक बन गए है। इतना ही नहीं जिनका रिटायरमेंट हो गया है उनसे भी सवाल जवाब पूछे जा रहे हैं।

बड़ी बात ये है कि लसूड़िया थाना में सबसे ज्यादा गड़बड़ी पकड़ी गई है। इस थाने में 2017 से 2020 तक की 22 डायरियां गायब है। वहीं विजय नगर में भी 5 केस डायरी गायब है। जिसमें से दो डायरियां चर्चित फर्जी एडवाइजरी फर्म (वेज-टू केपिटल) की हैं। ऐसे में टीआइ तहजीब काजी सहित 18 पुलिसकर्मियों पर हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। क्योंकि काजी संयोगितागंज थाना प्रभारी हैं और सबसे ज्यादा गड़बड़ी उनके थाने में ही हुई है।

इन निरीक्षकों-एसआइ पर बैठी जांच – 

विजयनगर थाना

  • निरीक्षक तहजीब काजी
  • निरीक्षक रवींद्रसिंह गुर्जर
  • एसआइ प्रियंका शर्मा
  • एचसीएम सुरेश चंद्र मेहता
  • एसआइ रवि पारिख
  • एसआइ प्रहलाद खंडाते
  • एसआइ निशा परमार
  • एसआइ केपी पाराशर
  • एसआइ दीपक विश्वकर्मा
  • एसआइ(सेवा.) वायएस रघुवंशी
  • एसआइ(सेवा.) आरएस चौहान
  • एसआइ(मृत) नवीन श्रीवास्तव

तिलकनगर थाना

  • निरीक्षक सोमा मलिक

लसूड़िया थाना

  • निरीक्षक राजेंद्र सोनी
  • निरीक्षक संतोष दूधी
  • निरीक्षक इंद्रमणि पटेल
  • एसआइ अनुराग लाल
  • एसआइ देवेंद्र मरकाम
  • एसआइ राजकुमार बड़ौदिया
  • एसआइ अनिता गुर्जर
  • एसआइ एमएल पंवार
  • एसआइ महेंद्र उईके
  • एसआइ हेमंत मिसौद
  • एसआइ दीपक सराठी
  •  एसआइ नरसिंग यादव
  • एसआइ अशोक शर्मा

About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News