Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में हर साल की तरह इस साल भी फार्मा इंडस्ट्री से संबंधित उपकरण और मशीनरी बेचने वाली कंपनियां का तीन दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेल 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस फार्मा लेब केम एक्सपो में देशभर की कंपनियां शामिल होने वाली है। हर कोई इस एग्जीबिशन का हिस्सा बन सकता है।
एग्जीबिशन के आयोजक द्वारा बताया गया है कि लगभग 5 सालों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। हर साल देशभर की फार्मा कंपनी से लेकर इक्यूपमेंट और मशीनरी बनाने वाली कंपनी इसमें हिस्सा लेती है। इस साल भी कई कंपनियां इसका हिस्सा बनाने वाली है। इस मेले को आयोजित करने का उद्देश्य ये है कि एक ही जगह पर हर तरह की चीजें फार्मा से जुड़ी मिल सके और लोग उनसे जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त कर सकें।