Indore News : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गंगासागर रवाना हुए 32 बुजुर्ग यात्री, ये है तीर्थदर्शन का शेड्यूल

Published on -
indore news

Indore News : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शनिवार के दिन इंदौर एयरपोर्ट से गंगासागर के लिए 32 बुजुर्ग रवाना हुए हैं। प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है जो बुजुर्गों को मुफ्त विमान यात्रा का अवसर प्रदान कर रहा है। बुजुर्गों को यह यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत, 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिरडी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर जैसे स्थानों पर ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री खुद बुजुर्गों को एयरपोर्ट तक छोड़ने पहुंचे थे जो कि 19 जुलाई तक चलेगी।

बीते दिन खंडवा के 32 बुजुर्ग इंदौर एयरपोर्ट से रात्रि 8.30 बजे हवाई जहाज से गंगासागर के लिए रवाना हुए। सभी की एक तस्वीर सामने आई है जो वायरल जो रही है। आपको बता दे, ये यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप करवाई जा रही है। सभी बुजुर्ग यात्री प्रफुल्लित और रोमांचित नजर आए। बुजुर्गो का कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने हमें यात्रा कराकर बहुत पुण्य का काम किया है। हम उनके आभारी है।

आगे कहा गया है कि अपने जीवन में कभी हवाई जहाज को पास से देखा नहीं था। मुख्यमंत्री इस तीर्थ दर्शन योजना से हमें हवाई जहाज से यात्रा करवा रहे हैं। हरसूद के बुजुर्ग ने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हवाई जहाज से यात्रा करेंगे, पर आज मुख्यमंत्री जी की कृपा से हवाई जहाज में पहली बार बैठने का मौका मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

जुलाई तक मध्य प्रदेश के 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिरडी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर में विमान से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिरडी जाएंगे। इंदौर, आलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, और खरगोन के तीर्थ यात्री शिरडी, प्रयागराज, गंगासागर, और मथुरा-वृंदावन की तीर्थ यात्रा को विमान से करेंगे।

ये बुजुर्ग हैं पात्र

जो बुजुर्ग 65 साल से अधिक उम्र के हैं और आयकरदाता नहीं हैं, वे पात्र हैं तीर्थ यात्रा के लिए।
इस योजना के तहत, नियमित विमान सेवा (रूटीन फ्लाइट्स) के माध्यम से यात्रा कराई जाएगी।
यह यात्रा प्रदेश के बाहर स्थित चिह्नित तीर्थ स्थानों में से एक या कम्बाइंड तीर्थों की होगी।

तीर्थदर्शन के शेड्यूल

23 मई: आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा पर जाएंगे।
25 मई: बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट के माध्यम से मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर जाएंगे।
26 मई: देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा पर जाएंगे।
03 जून: खण्डवा के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता गंगासागर की यात्रा पर जाएंगे।
04 जून: हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज की यात्रा पर जाएंगे।
06 जून: मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा पर जाएंगे।
08 जून: नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट के माध्यम से मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर जाएंगे।
15 जून: बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता गंगासागर की यात्रा पर जाएंगे।
16 जून: इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता गंगासागर की यात्रा पर जाएंगे।
18 जून: दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज की यात्रा पर जाएंगे।
19 जून: बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता गंगासागर की यात्रा पर जाएंगे। इसी दिन रतलाम के तीर्थ-यात्री भी इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा पर जाएंगे।
20 जून: शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा पर जाएंगे।
23 जून: खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता गंगासागर के माध्यम से यात्रा करेंगे। इसी दिन उज्जैन के तीर्थ-यात्री भी इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के माध्यम से यात्रा करेंगे।
02 जुलाई: विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के माध्यम से यात्रा करेंगे।
03 जुलाई: आलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के माध्यम से यात्रा करेंगे।
04 जुलाई: राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन के माध्यम से यात्रा करेंगे।
06 जुलाई: सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन के माध्यम से यात्रा करेंगे।
07 जुलाई: धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के माध्यम से यात्रा करेंगे।
16 जुलाई: रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के माध्यम से यात्रा करेंगे।
19 जुलाई: झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से विमान के माध्यम से शिर्डी की यात्रा करेंगे।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News