MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Global Investors Summit : 23 समूह के साथ 36 एमओयू साइन, कंपनियों की पहली पसंद बना इंदौर

Written by:Ayushi Jain
Published:
Global Investors Summit : 23 समूह के साथ 36 एमओयू साइन, कंपनियों की पहली पसंद बना इंदौर

Global Investors Summit : इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। जिसमें देश ही नहीं दुनिया भर के उद्योगपतियों ने इंटरेस्ट दिखाया है। दरअसल, इस दो दिवसीय समिट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी उद्योगपतियों से वन टू वन बातचीत की। ऐसे में उन सभी उद्योगपतियों ने इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्रों में काम करने में रूचि दिखाई है।

खास बात ये है कि मध्यप्रदेश के दूसरे क्षेत्रों को छोड़ इंदौर में डेवलपमेंट और स्वच्छता जैसी चीज़ों को देख आकर्षित हुए है। दरअसल, इंदौर का आकर्षण का केंद्र स्वच्छता, रोड, इंफ्रास्ट्रक्चर, कम अपराध, 5. स्वास्थ्य सुविधाएं, 5. स्वास्थ्य सुविधाएं, खानपान, इंटरनेशनल ब्रांड्स की मौजूदगी, एयरपोर्ट, रेलवे, बस परिवहन, मौसम, सस्ता और अच्छा रहन सहन सभी चीज़ें रही।

इसको देखते हुए ही इंदौर में निवेश करने के लिए कई उद्योगपति आगे आए है। जानकारी के मुताबिक, आज एमपीआईडीसी ने सफलता पूर्वक 23 व्यापार संगठनों के साथ 36 एमओयू साइन किया है। खास बात ये है कि ये सभी समूह अभी तक 215 से अधिक देशों में 15 निवेश और सहयोग के क्षेत्रों में कार्य करते हैं। ये दुनिया के बड़े औद्योगिक संगठन में शामिल है।

इस वजह से प्राथमिकता पर इंदौर

  1. स्वच्छता
  2. रोड
  3. इंफ्रास्ट्रक्चर
  4. एयरपोर्ट
  5. रेलवे
  6. बस परिवहन
  7. मौसम
  8. सस्ता
  9. अच्छा रहन सहन
  10. कम अपराध
  11. खानपान
  12. इंटरनेशनल ब्रांड्स
  13. स्वास्थ्य सुविधाएं