MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Indore Best Cheapest Market : ये है इंदौर के 5 फेमस मार्केट, मिलते है सबसे सस्ते कपड़े और…

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore Best Cheapest Market : ये है इंदौर के 5 फेमस मार्केट, मिलते है सबसे सस्ते कपड़े और…

Indore Best Cheapest Market : भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अगर आप घूमने के लिए आ रहे हैं या आ चुके हैं और इंदौर सबसे अच्छे मार्केट की तलाश में कर रहे हैं तो आपको बता दें इंदौर के 5 ऐसे फेमस मार्केट है जो सबसे सस्ते और किफायती है। यहां आपको खाने पीने की चीजों के साथ कपड़े और अन्य सामान काफी कम दामों में मिल जाएंगे। आप यहां कम कीमत में बेस्ट प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते है उन फेमस मार्केट के बारे में –

ये है इंदौर के फेमस मार्केट –

राजवाड़ा –

इंदौर का राजवाड़ा पर लगने वाला मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां आपको हर प्रकार की चीजें खरीदने के लिए मिल जाती है। राजवाड़ा शहर के बीचो-बीच स्थित है। यहां आपको डिफरेंट प्रोडक्ट के साथ अलग-अलग वैरायटी के कपड़े, फुटवियर, खाने की चीज है सब कुछ मिल जाएगा। वह भी सबसे किफायती दामों में आप इन्हें खरीद सकते हैं।

यहां चोर बाजार भी है जिसे अटाला बाजार के नाम से भी जाना जाता है। यहां पूरा लेडिस मार्किट हैं। यहां आपको लड़कियों का हर सामान मिल जाता है। कपडे, ज्वेलरी, फुटवियर, मेकअप प्रोडक्ट्स, पर्स आदि सब कुछ आप इस मार्केट में सबसे सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

एमटी क्लॉथ मार्केट –

इंदौर का एमपी क्लॉथ मार्केट सबसे बड़े बाजारों में से एक है। यहां आपको कई तरह के कपड़े सस्ते दामों में मिल जाते हैं। इस बाजार में सिल्क की साड़ियां, लहंगे और कई तरह के कपड़ों के मटेरियल आप देख सकते हैं। अगर आप इंदौर में खरीदी करने के लिए आए हैं तो यह मार्केट शादी की खरीदी के लिए सबसे ज्यादा अच्छा और सस्ता मार्केट है।

खजूरी बाजार –

किताबों के शौकीन है तो आप खजुरी बाजार में जा सकते हैं। यहां आपको कई तरह की किताबें मिल जाएगी साथ ही स्टेशनरी का सामान भी आपको यहां आसानी से मिल जाएगा। आप यहां बच्चों के स्कूल के लिए भी किताबें और अन्य सामान खरीद सकते हैं। यह मार्केट भी काफी सस्ता है।

सराफा बाजार –

ज्वैलरी का शौक रखते हैं तो आप इंदौर के सराफा बाज़ार में जा सकते हैं। यहां आपको सोने, चांदी और आर्टिफिशियल ज्वैलरी मिल जाती है। ज्वैलरी की खरीदारी के लिए सबसे अच्छी जगह सराफा बाजार है। इस मार्केट में खाने पीने कि चीजें भी आपको मिल जाएगी जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इंदौर का ये सराफा बाज़ार शहर के बीचों बीच स्थित है।

मूलचंद मार्केट –

इस मार्केट में आप बच्चों के लिए कपड़े और जूते खरीद सकते हैं। यहां आपको बच्चों से रिलेटेड खरीदारी के लिए सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं। ये मार्केट बच्चों के लिए शॉपिंग करने का सबसे अच्छा मार्केट है। यहां आपको कम दामों में सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स बच्चों के लिए मिल जाएंगे।