56 Dukan : भारत का दिल इंदौर शहर फूड हब के नाम से विश्व भर में प्रसिद्ध है। दूर-दूर से पर्यटक इंदौर में स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए आते हैं। ऐसे में वह सबसे पहले 56 दुकान जाना पसंद करते हैं। यहां जाते ही लोगों का दिल खुश हो जाता है। क्योंकि 56 दुकान का नजारा और यहां की सुंदरता लोगों का मन मोह लेती है। लोगों को यहां एक ही जगह पर हर तरह के व्यंजन खाने के लिए मिल जाते हैं। ये शहर की सबसे फेमस चौपाटी है।
शरू हुआ 56 Dukan का रेडियो स्टेशन –
खास बात यह है कि 56 दुकान पर अब रेडियो स्टेशन की शुरुआत कर दी गई है। अब लोग यहां आपकी मन पसंद के फरमाइशी गाने सुन सकेंगे। साथ ही जन्मदिन और एनिवर्सरी सेलेब्रेशन को भी आप यहां खास बना सकते सकेंगे। इसके अलावा रेडियो के माध्यम से ही आप इंदौर के इतिहास के बारे में सब कुछ जान सकेंगे। वहीं आपको ट्रैफिक और मौसाम का भी हाल बताया जाएगा।
जैसा की आप सभी जानते है इंदौर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वाद की राजधानी के नाम से नवाजा जा चुका है। वहीं शहर हमेशा नवाचार के लिए जाना जाता है। आए दिन नए-नए नवाचार किए जाते हैं। ऐसे में बीते दिन ही 56 दुकान पर रेडियो स्टेशन 2:पाई की शुरुआत की गई है। जो इंदौर के लिए गर्व की बात है। यहां लोग स्वाद का आनंद लेने के साथ अब संगीत भी सुन सकेंगे।
कोरोना काल से इस रेडियो स्टेशन को शुरू करने की पहल की गई थी जो अब जाकर पूरी ही है। यहां लोग अपनी फरमाइश के गाने सुनने के लिए क्यूआर कोड और साथ ही मोबाइल नंबर के जरिए सुन सकेंगे। इसके माध्यम से पसंद के गाने की फरमाइश कर सकते हैं। ये शहर का पहला ऐसा रेडियो स्टेशन है जो 56 दुकान का खुद का है। इससे पहले इसी तरह का रेडियो स्टेशन मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद में शुरू किया जा चुका हैं।