MP News: बालाघाट से शुरू होकर शहडोल पहुंचेगी 6 दिन की रानी दुर्गावती गौरव यात्रा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

Diksha Bhanupriy
Published on -
MP News

MP News Today: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के बालाघाट से रानी दुर्गावती गौरव यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। इस दौरान शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जनसभा का आयोजन किया है, जिसे वह संबोधित करेंगे। गृहमंत्री डेढ़ किलोमीटर के रोड शो का भी हिस्सा बनेंगे जो बालाघाट के जयस्तंभ चौक से डॉ आंबेडकर चौक होते हुए सीएम राइज स्कूल तक जाएगा। रोड शो के बाद कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिनमें गृह मंत्री अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे मौजूद रहेंगे।

यहां होगा कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 10:30 बजे अमित शाह नई दिल्ली से प्रस्थान करेंगे और 12:40 पर रायपुर पहुंच जाएंगे। 1:30 बजे दुर्ग-भिलाई में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के बाद 3:15 बजे हेलीकॉप्टर से बालाघाट के लिए निकलेंगे और 4 बजे बालाघाट पुलिस लाइन पहुंच जाएंगे। यहां से वह उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा

5:25 पर उत्कृष्ट विद्यालय के पास मौजूद प्राचीन हनुमान मंदिर में अमित शाह पूजन अर्चन करेंगे और 5:40 पर हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 6 बजे वो नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अमित शाह पहली बार बालाघाट पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है और लगभग 700 ग्राम पंचायतों से लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।

रानी दुर्गावती गौरव यात्रा

गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट आगमन के दौरान गौरव यात्रा का शुभारंभ कर वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले हैं। रानी दुर्गावती गौरव यात्रा बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह के सिंग्रामपुर, उत्तर प्रदेश के कलिंजर फोर्ट, सीधी के धौहनी से 22 जून को शुरू होगी और 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में इसका समापन करेंगे।

 

बालाघाट से होती हुई ये यात्रा बेहर, डिंडोरी, बिछिया, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़, जयपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यालय से बालाघाट में होने वाली इस यात्रा के कार्यक्रम की तैयारियों का वर्चुअल जायजा लिया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News