घर में दुर्लभ प्रजाति का कछुआ रखने पर 65 वर्षीय बुजुर्ग को 14 दिन की जेल

Lalita Ahirwar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल (Bhopal) से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां घर में कछुआ (rare specie turtle) रखने के मामले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को 14 दिन की जेल हो गई। मामला अरेरा कॉलोनी में रहने वाले राज सिंह पर दर्ज हुआ है। ये पहला मामला नहीं है, बता दें शहर के कई घरों में कछुए और दुलर्भ पक्षियों को कैद करके रखने का चालान है। बताया जाता है कि राज सिंह स्टार प्रजाति का कछुआ राजस्थान के नागौर जिले से लाया था। यह श्रेणी-चार का वन्यजीव है। जिसे घर में कैद करके रखने के अपराध में अधिकतम तीन साल की सजा के प्रविधान है। वहीं अब राज सिंह पर 14 दिन की जेल हो गई है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को तगड़ा झटका- 10 नेताओं समेत इस दिग्गज ने थामा बीजेपी का दामन


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar