MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

MP में साढ़े 7 हजार पदों पर पुलिस भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारियां

Written by:Sanjucta Pandit
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में 7,500 कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। आवेदन 15 से 29 सितंबर 2025 तक होंगे और परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी।
MP में साढ़े 7 हजार पदों पर पुलिस भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारियां

Police revealed the thefts in Rewa and Gwalior.

मध्य प्रदेश (MP) में हजारों युवा ऐसे हैं, जो पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखते है। गांव से लेकर शहर तक ट्रेनिंग ग्राउंड्स और छोटे मैदानों में हर सुबह दौड़ते है। कई छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल तैयारी पर जोर देते हैं, ताकि प्रतियोगी परीक्षा में बाजी मार सकें। बता दें कि हर साल लाखों उम्मीदवार पुलिस भर्ती परीक्षाओं में भाग लेते हैं। अगर आप भी इन युवाओं में शामिल है, तो आपके लिए एक बड़ा मौका सामने आया है।

MP सरकार ने पुलिस विभाग में 7,500 कांस्टेबलों की सीधी भर्ती का ऐलान किया है। लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खबर किसी सपने के सच होने से कम नहीं है।

ऑफिशयल नोटिफिकेशन जारी

कर्मचारी चयन मंडल (ESB) भोपाल ने भर्ती का ऑफिशयल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवारों के आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2025 रखी गई है, जबकि संशोधन की सुविधा 4 अक्टूबर 2025 तक मिलेगी। भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से किया जाएगा। उम्मीदवार ESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग/अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए: 500 रुपये प्रति प्रश्न पत्र
  • अनुसूचित जाति/जनजाति/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 250 रुपये प्रति प्रश्न पत्र
  • मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन: 200 रुपये प्रति प्रश्न पत्र
  • विभागीय परीक्षा हेतु (SC/ST/OBC/EWS): 100 रुपये प्रति प्रश्न पत्र

बता दें कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय पोर्टल शुल्क 50 रुपये और सीएससी कियोस्क के जरिए आवेदन करने पर 20 रुपये एक्ट्रा देने होंगे।

दो पाली में होगी परीक्षा

नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 7:30 से शुरू होगा। इस दौरान 8:30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। इसके बाद 9:20 से 9:30 बजे तक निर्देश पढ़ने के लिए समय दिया जाएगा। फिर 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा होगी।

वहीं, दूसरी पाली दोपहर 12:30 से शुरू होगी। इस दौरान 1:30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। इसके बाद 2:20 से 2:30 बजे तक निर्देश पढ़ने का समय मिलेगा। फिर 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन होगा। परीक्षा का स्तर हाई स्कूल योग्यता पर आधारित होगा। चयनित उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में आरक्षक (कांस्टेबल) के पद पर नियुक्ति मिलेगी।