Mon, Dec 29, 2025

MP News : नामीबिया से आई आशा हुई गर्भवती, कूनो में जल्द बढ़ेगा चीतों का कुनबा

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
MP News : नामीबिया से आई आशा हुई गर्भवती, कूनो में जल्द बढ़ेगा चीतों का कुनबा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में कुछ ही दिनों पहले नामीबिया (Namibia) से 8 चीतों कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) लाए गए थे। ऐसे में तीन फीमेल चीते इसमें शामिल थे। जैसा कि आप सभी जानते हैं मध्यप्रदेश में अब चीतों के आने के बाद अब जल्द ही आबादी बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। अभी हाल ही में ये जानकारी सामने आई है कि कुछ ही दिनों पहले नामीबिया से लाई गई फीमेल चीता आशा गर्भवती हो गई है।

Must Read : Navratri : कन्याओं को महाअष्टमी- नवमीं की पूजन में दे ये उपहार, कभी नहीं होगी धन की कमी

फीमेल चीता आशा की मॉनिटरिंग वन अधिकारी लगातार कर रहे। हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कूनो नेशनल पार्क में आई फीमेल चीता आशा गर्भवती हो गई है। ऐसे में अब जल्द ही वह बच्चों को जन्म देगी। आपको बता दें, कूनो नेशनल पार्क 16 अक्टूबर से खोला जाने वाला है। बड़ी संख्या में पर्यटक नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को देखने के लिए कूनो नेशनल पार्क आएंगे। खास बात ये है कि फीमेल चीतों कि उम्र 2 साल से 5 साल के बीच है।

दरअसल, पिछले 70 सालों से चीतों की आबादी में काफी ज्यादा कमी भारत में देखने को मिली है। लेकिन अब चीतों की आबादी जल्द ही बढ़ती हुई देखने को मिलेगी, क्योंकि नामीबिया से भारत 8 चीते लाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने चीतों को बड़े से आजाद किया था। दरअसल, पीएम मोदी के 72 वें जन्मदिन दिवस पर चीतों को भारत के मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया। जल्द ही कूनो नेशनल पार्क खुलेगा तब यहां भारी संख्या में पर्यटक चीतों को देखने के लिए आएंगे।