Sun, Dec 28, 2025

भोपाल की आकृति के मधुर भजन से हुई राम लला की आरती, पीएम मोदी और योगी ने की आराधना

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
भोपाल की आकृति के मधुर भजन से हुई राम लला की आरती, पीएम मोदी और योगी ने की आराधना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अयोध्या (Ayodhya) में हुए दीपावली (Diwali) के पावन अवसर पर दीपोत्सव में पीएम मोदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले राम लला की आरती की। ऐसे में भोपाल (Bhopal) के लिए भी गौरव का अवसर रहा है। दरअसल, अयोध्या में पीएम मोदी द्वारा राज्याभिषेक कार्यक्रम की शुरुआत की उस वक्त भोपाल की जानी मानी गायिका आकृति मेहरा ने भजन की प्रस्तुति दी। आकृति को उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग ने आमंत्रित किया था। ऐसे में वह अयोधया गई और उन्होंने भजन की प्रस्तुति दी। जिसके चलते एक बार फिर भोपाल का नाम रोशन हो गया है।

Must Read : करोड़ों रुपए में संवारा जाएगा उज्जैन का शिप्रा नदी घाट, बनेगा आकर्षण का केंद्र

आपको बता दे, छोटी दिवाली के अवसर पर अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले राम लला की आरती की। वहीं आकृति ने भजन गाया। आकृति ने जब पीएम मोदी राम लला की आरती कर रहे थे तब श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम्, नव कंज लोचन कंज मुख कर कंज पद कंजारणम भजन गाया। इस दौरान म्यूजिकल शो का भी आयोजन हुआ। इस आयोजन में देशभर से बड़े बड़े आर्टिस्ट बुलाए गए थे।

जिसमें भोपाल की आकृति भी शामिल हुई। उन्होंने अपने भजन गायन से सभी का दिल जीत लिया। साथ ही भोपाल का भी मान बढ़ाया। आकृति को इस कार्यक्रम में परफॉर्मेंस के लिए आकृति को कुछ समय पहले संस्कृति विभाग द्वारा आमंत्रण भेजा गया था। ऐसे में आकृति ने दिर्फ़ दो महीने में अपनी गुरु की मदद से भजन को तैयार किया। आपको बता दे, अयोध्या में आकृति ने सिर्फ पदम श्री मालिनी अवस्थी ने भी परफॉर्मेंस दी। जानकारी मिली है कि आकृति सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा दे चुकी हैं। वहीं आकृति के पिता भी मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में सचिव है।