Indore Crime News : इंदौर शहर में आए दिन अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी बदमाश अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते दिन एक बस ड्राइवर और कंडक्टर को युवक ने चाकू दिखाकर धमकाया। जिसके बाद इस मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऐसे में पुलिस ने आरोपित की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया था। जिसके बाद आरोपित की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उस पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा बताया गया है कि युवक पर पहले से ही कई केस दर्ज है। दरअसल, बदमाश युवक को पकड़कर पुलिस उसे सिटी बस में ले गई। जहां वह एक वीडियो में यात्रियों और पुलिस से माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है। बता दे, घटना 19 दिसंबर की है। इस घटना के बाद जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई और आरोपित को पकड़ने में सफल हुई। वहीं दरअसल वीडियो की जांच करने पर यह पता चला कि घटना गोया रोड के पास की है।
यहां आरोपित चाकू लहराते हुए बस के ड्राइवर और कंडक्टर को धमकाता नजर आया। आरोपित का नाम शहजाद उर्फ जावेद पुत्र शाकिर (23) निवासी राजीव नगर गांधीग्राम का है। पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अवैध वसूली, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के चलते केस दर्ज किया है। इससे पहले भी वह कनाड़िया, तिलक नगर, लसूड़िया में गिरफ्तार हो चूका हैं। बड़ी बात ये है कि कनाड़िया थाने में जो केस दर्ज है उसमें भी अभी ये आरोपित फरार है।