Indore : भांग की फैक्ट्री पर प्रशासन की कार्यवाई, छापेमारी में नशीले पदार्थ निकलने की आशंका

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) में हाल ही में प्रशासन ने भान की फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि इंदौर शहर के सागर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र में भांग से आयुर्वेदिक औषधि मुनक्का बनाने वाली फैक्ट्री पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। जिसमें नशीले पदार्थ मिलने की आशंका भी जताई गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन को इस फैक्ट्री में बनने वाले मक्का की गोलियों में नशीले पदार्थ मिलाने की खबर मिली थी। जिसके बाद सागर एंटरप्राइजेज नाम के इस फैक्ट्री में छापेमारी की गई।

Kartik Mas 2022 : आज से शुरू हुआ कार्तिक मास, जानें क्या है धार्मिक महत्व, ये है तीज-त्योहार की तारीख

छापेमारी में प्रशासन ने पाया कि गंदगी के बीच मुनक्का की गोलियों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही नशीले पदार्थ का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस छापेमारी में अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ की टीम और आबकारी विभाग की टीम मौजूद रही है। वहीं फैक्ट्री में छापामारी के बाद अपर कलेक्टर ने आयुष विभाग के अधिकारियों की टीम को जांच के लिए फैक्ट्री बुलाया। हालांकि अभी फ़िलहाल के लिए फैक्ट्री और गोदाम को सील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही जिला प्रशासन द्वारा भांग से मुनक्का बनाने वाली 16 इकाइयों की जाँच की गई थी। जांच में जिला प्रशासन ने पाया था कि धान की खरीदी और उपयोग में अनियमितता है जिसके बाद आबकारी विभाग और आयुष विभाग ने कई इकाइयों के भांग के कोटे और औषधि निर्माण के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया था। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया था, जिसमे कई जगहों पर कार्यवाही भी की गई थी।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News