लोकायुक्त का शिकंजा, नापतौल विभाग का अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

आगर-मालवा| मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में लोकायुक्त की टीम ने नापतौल विभाग के जिला अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालक से मशीनों की स्टेपिंग के लिए रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त तक पहुंची और बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने आगर में कार्रवाई की है| नापतौल विभाग के जिला अधिकारी पंकज कनोडिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा है| फरियादी सुरेश रातड़िया मोड़ी की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है| आरोपी अधिकारी के इंदौर स्थित निवास पर भी विभाग की सर्च जारी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News