आगर मालवा: बिजली गिरने से तीन छात्रों की मौत, चार अस्पताल में भर्ती

आगर मालवा, डेस्क रिपोर्ट। अगरमालवा (Agar Malwa) समेत मध्यप्रदेश में कई इलाकों में बारिश हो रही है। राज्य में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। स्कूल से घर लौट रहे सात बच्चों पर एक साथ आकाशीय बिजली गिर गई। सूत्रों की माने तो घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई और चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल, गंभीर और घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना ने आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मचा दी है।

यह भी पढ़े… एप्पल हॉस्पिटल की लूट पर मचा वबाल, नोटिस देकर अनियमितता पर मांगा प्रशासन ने जवाब

स्कूल से लौट रहे थे बच्चें

यह घटना उज्जैन संभाग के आगर की है, जहां प्रकृति ने मासूम बच्चों पर अपना कहर ढाया है। दरअसल, बच्चें अपने स्कूल से घर लौट रहे थे और बिजली गिरने के कारण तीन की मौत हो गई। सुबह तैयार कर स्कूल भेजने वाले अभिभावकों को क्या इल्म था की उनके बच्चे उनके पास कभी नहीं लौटेंगे। बाकी घायल बच्चों का इलाज जारी है, फिलहाल उनकी स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। घायल बच्चों को सोयत अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद झालावाड़ रैफर किया गया है । सोयत थाना क्षेत्र के ग्राम सोयतखुर्द का मामला है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"