Tue, Dec 30, 2025

Agniveer Recruitment : दौड़ में बेहोश हुए दो सगे भाइयों की एक समान मौत, सदमे में पूरा परिवार

Written by:Ayushi Jain
Published:
Agniveer Recruitment : दौड़ में बेहोश हुए दो सगे भाइयों की एक समान मौत, सदमे में पूरा परिवार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल (Bhopal) में हुई अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) के दौरान दो युवा भाई दौड़ में शामिल हुए थे। ऐसे में दोनों ही दौड़ के दौरान बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था लेकिन अभी खबर आ रही है कि दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दौड़ के दौरान दोनों भाई बेहोश हो गए थे। हालांकि दौड़ अलग अलग दिन हुई थी लेकिन दोनों ही बेहोश हो गए थे।

ऐसे में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था एक को बैतूल और दूसरे को नागपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका उपचार किया जा रहा था। लेकिन दोनों ने ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार में मातम छा गया है। क्योंकि दोनों युवा एक ही परिवार से थे और दोनों ही सगे भाई थे।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम दियामहू के रहने वाले प्रयागनाथ यादव के बेटे रूपेंद्र और अंकित सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी में जुटे हुए थे। दोनों ही 29 अक्टूबर के दिन भोपाल में दौड़ में शामिल हुए। ऐसे में पहले दिन रूपेंद्र बेहोश हो गया। वहीं दूसरे दिन अंकित दौड़ में बेहोश हो गया।

Must Read : मंत्रालय ने जारी किया आदेश, नियम और शर्तें तय, इस तरह मिलेगा कर्मचारियों को 60 दिन के विशेष अवकाश का लाभ

ऐसे में पहले ने चार नवंबर के दिन दम तोड़ दिया। वहीं सात नवंबर के दिन दूसरे भाई ने दम तोड़ दिया। दोनों ने अस्पताल में उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। दोनों भाई की एक समान परिस्तिथि में मौत होना सभी को हैरान कर रहा है। घर में भी मातम छाया हुआ है। डॉक्टर योगेश पंडाग्रे का कहना है कि रूपेंद्र की दोनों किडनी खराब हो चुकी थी साथ ही उसके लिवर में सूजन आ गई थी।

उन्होंने बताया कि दोनों भाई को सिकलसेल एनीमिया की बीमारी थी। हालांकि अभी तक दोनों का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है इस वजह से कोई असली वजह अब तक मौत की सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों शारीरिक मजबूती के लिए कोई दवा लेते रहे होंगे इस वजह से ये हुआ है। दोनों के ब्लड के सैंपल दिल्ली भेजे गए है।