Agniveer Recruitment : अग्निवीर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिन भी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में हो गया है उनके लिए अब शारीरिक परीक्षा का भारतीय सेना के अधिकारियों ने शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा 28 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
ये परीक्षा भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यार्थियों का वर्दी पहनने का सपना पूरा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अप्रैल माह में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। अग्निवीर परीक्षा में करीब 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से केवल 7 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी का चयन हुआ।
सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। अब ये सभी अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा का हिस्सा बन सकेंगे। 28 अगस्त से 6 सितंबर के बीच भर्ती परीक्षा होगी। ऐसे में अलग अलग जिलों के अभ्यर्थियों को इसमें बुलाया जाएगा। मुरैना और भिंड के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। इसको लेकर अब सेना भर्ती कार्यालय की ओर से रेलवे प्रबंधन को भी पत्र लिखा जाएगा ताकि परीक्षा में शामिल होंगे वाले उम्मीदवारों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।