MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Air Quality Index MP:- भोपाल की हवा का बुरा हाल , जाने मध्यप्रदेश में वायु प्रदूषण का हाल

Published:
Air Quality Index MP:- भोपाल की हवा का बुरा हाल , जाने मध्यप्रदेश में वायु प्रदूषण का हाल

Air quality index. Educational scheme with excessive quantities of substances or gases in environment. Vector stock illustration

भोपाल , डेस्क रिपोर्ट । हम इंसान प्रकृति कि गोद में रहते हैं । हमारा खुद का एक ecosystem है । जहां सांस लेने के लिए ऑक्सीजन है और पीने के लिए पानी । लेकिन दिन प्रतिदिन प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है । देश के कुछ शहर जैसे कि दिल्ली का air quality index इतना बुरा हो चुका है कि वहां सांस लेना भी मुश्किल है । आज हमारी यह खबर मधयप्रदेश में air quality index कि जानकारी देगा ।

यह भी पढ़े … Suspend: भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, निगमायुक्त ने मीटर रीडर को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

8 फरवरी यानी आज शाम 7:00 बजे तक मध्य प्रदेश का 110 AQI US के साथ एयर क्वालिटी बहुत ही बुरा रहा । मध्य प्रदेश कि राजधानी भोपाल  शहर का एयर क्वालिटी  इंडेक्स बहुत ही ज्यादा खराब रहा जिसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स 188 AQI us दर्ज  किया गया । अधिक प्रदूषित हवा वाले शहरों में भोपाल , बुरहानपुर, ग्वालियर, इंदौर , जबलपुर, ओरछा , उज्जैन,  उमरिया, और विदिशा शामिल है। तो वही खजुराहो 83 AQI US  के साथ , मंदसौर 95 एक्यूआई यूएस  के साथ , रतलाम 56 एक्यूआई यूएस के साथ मॉडरेट स्तर पर रहा । जानकारी के लिए बता दे कि , उज्जैन भारत में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक है।

आज मध्यप्रदेश कि हवा में सल्फर डाइऑक्साइड पोल्यूटेंट की मात्रा 7 दर्ज की गई।  नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा 24 दर्ज की गई । तो वही O3 कि  मात्रा 12  और कार्बन ऑक्साइड की मात्रा एक दर्ज की गई। स्वास्थ को मद्देनजर रखते हुए , मध्यप्रदेश के लोगों को pollution से बचने के लिए बाहर मास्क पहने और प्यूरीफायर इस्तेमाल  कर दें की सलाह दी गई है।