Tue, Dec 23, 2025

प्राइवेट जेट से भोपाल पहुंचें Ajay Devgan, इस फिल्म की कर रहे शूटिंग

Written by:Ayushi Jain
Published:
प्राइवेट जेट से भोपाल पहुंचें Ajay Devgan, इस फिल्म की कर रहे शूटिंग

Ajay Devgan : मध्यप्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां कई सारी प्राकृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरें मौजूद है जिसमें मिलने वाली सुविधाओं की वजह से अब बॉलीवुड इंडस्ट्री भी धीरे-धीरे मध्यप्रदेश का रुख करने लगी है। अब तक की फिल्मों की शूटिंग एमपी की अच्छी-अच्छी लोकेशंस पर हो चुकी हैं। वहीं अभी आने वाली फिल्मों के लिए भी फिल्म निर्माता और कलाकार मध्यप्रदेश में अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। अभी भोपाल में कोंकणा सेना और अभिमन्यु दसानी की फिल्म की शूटिंग की जा रही है।

फिल्म आजाद की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचें Ajay Devgan

इसके अलावा फिल्म आजाद की शूटिंग भी भोपाल में हो रही हैं। ऐसे में रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन इसकी शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इसी सिलसिले में आज अजय देवगन भी भोपाल आए हुए हैं। वह अपने प्राइवेट जेट से भोपाल पहुंचे। आपको बता दे, फिल्म आजाद में अजय देवगन का कैमियो है। इसी वजह से वह यहां आए हुए हैं। क्योंकि फिल्म आजाद की शूटिंग भोपाल में की जा रही हैं।

इसके अलावा फिल्म के लीड एक्टर मनोज वाजपेयी भी भोपाल आए हुए हैं। वह फ्लाइट से राजधानी पहुंचे। अब कुछ दिनों तक ये दोनों एक्टर प्रदेश में ही रहेंगे और शूटिंग करेंगे। इससे पहले डायना पेंटी फिल्म के कुछ हिस्से का शूट पूरा कर वापस मुंबई लौट गई। हालांकि उन्हें बाईट दिन वापस आना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, फिल्म आजाद का निदेशक अभिषेक कपूर कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश की खूबसूरत लोकेशन पर की जा रही हैं। इसके अलावा अब वरुण धवन की आने वाली फिल्म की शूटिंग भी भोपाल में ही की जाएगी। इसके लिए अभी लोकेशन तय की जा रही हैं।