Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

कार्य में लापरवाही पर एक्शन- कलेक्टर ने दिए अधिकारियों के 15 दिन के वेतन काटने के निर्देश

अलीराजपुर, डेस्क रिपोर्ट। अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना के बाद अब अफसरों पर कार्रवाई होने लगी है। इसी कड़ी में कार्य में लापरवाही देखने के बाद कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने निर्देश दिए। कलेक्टर (collector) ने कहा कि पीआईयू (PIQ) के कार्यपालन यंत्री (executive engineer) और सीएमओ (CMO) का 15 दिन का वेतन काटा जाएगा। इसके साथ ही साथ कार्यपालन यंत्री को निलंबित (suspend) करने का प्रस्ताव आयुक्त को भेजा जा चुका है।

दरअसल सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर सुरभि गुप्ता (surbhi gupta) ने कार्य की प्रगति न होने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही साथ उन्होंने राजस्व विभाग संबंधित लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस दौरान निर्देश दिए जाने के बावजूद कार्य में प्रगति नहीं देखने पर उन्होंने मुख्य कार्यपालन यंत्री सहित सीएमओ (CMO) के वेतन (Salary) करने के निर्देश दे दिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi