Sun, Dec 28, 2025

Alirajpur News: मेले में नाबालिक लड़की का शोषण करने और वीडियो बनाने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

Published:
Alirajpur News: मेले में नाबालिक लड़की का शोषण करने और वीडियो बनाने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

अलीराजपुर, डेस्क रिपोर्ट। आदिवासियों का भगोरिया महोत्सव जो हफ्ते भर चलता है और इसका आयोजन होली से ठीक पहले होता है। इस बार अलीराजपुर में किया गया था। लेकिन इस बार के महोत्सव में एक लड़की के साथसाथ छेड़छाड़ और बलात्कार का वीडियो उजागर हुआ था। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी थी और आरोपियों के धड़ पकड़ के लिए जोर शोर से लगी हुई थी। इस संचार को एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने भी प्रमुखता से छपा था। खबर देखने के लिए यहाँ पढ़ें।

Alirajpur News: युवती को मेले से खींच कर किया गैंगरेप, लोग बनाते रहे वीडियो

इसी खबर से संबंधित जो नयी जानकारी मिली है वह पुलिस के कार्य की सराहना करती है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने 15 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस पर कार्यवाही अत्यधिक तेजी से हुई क्योंकि वीडियो के सामने आने के बाद पूरे राज्य में इसका विरोध हो रहा था। कांग्रेस पार्टी सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें – Bhind News: बंदी गृह में बलात्कार के आरोपी युवक ने टॉयलेट क्लीनर पीकर की आत्महत्या की कोशिश

पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अलीराजपुर के एसपी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने खुद कार्यवाई की इस पर। हालाँकि अभी तक कोई भी सामने नहीं आया है इसके कम्प्लेन के लिए। लेकिन इन आरोपियों को आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से आपराधिक बल का हमला) और धारा 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।