अलीराजपुर : एसडीएम को प्रदेश सरकार के इस फैसले का मजाक उठाना पड़ा महंगा, नोटिस जारी कर जवाब माँगा

अलीराजपुर, यतेन्द्र सिंह सोलंकी। जिले की एसडीएम को प्रदेश सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाना महंगा पड गया है। क्योंकि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है वहीं जिले की एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने फैसले को लेकर फेसबुक पर सवाल उठाना अब उनके लिए महंगा पड़ता दिख रहा है। उनकी यह पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर एसडीएम को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। इतना ही नहीं इस पोस्ट का परीक्षण भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़े… कॉपीराइट एक्ट मामला : जबलपुर में तंबाकू व्यापारी के घर पर मारा छापा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”