अवैध रूप से बनाई जा रही साढ़े तीन लाख की नींबू की शराब जब्त, एक गिरफ्तार  

अलीराजपुर, यतेंद्र सिंह सोलंकी। मुरैना (Morena)में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से हुई मौतों के बाद प्रदेश में शराब माफिया (Wine Mafia)के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जा रही है, इसी क्रम में अलीराजपुर प्रशासन ने नींबू से बनाई शराब जब्त की। जब्त की गई शराब की कीमत 3 लाख 57 हजार रुपये बताई गई है।

जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलोटा मे अवैध रूप से एक मकान मे नींबू से शराब बनाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर एसपी विपुल श्रीवास्तव (SP Vipul Shriwastava)ने टीम गठित कर ग्राम सिलोटा मे छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने यहाँ से 3 हज़ार 570 लीटर शराब जब्त की जिसकी कीमत 3 लाख 57 हज़ार रुपये बताई गई है। पुलिस ने कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है उससे पूछताछ जारी है। एसपी ने शराब की बड़ी कार्रवाई पर बखतगढ़ थाना पुलिस को  पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....