अलीराजपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अलीराजपुर जिले के अधिकारियों की मॉर्निंग मीटिंग ली, बैठक में एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज ने सर्व शिक्षा अभियान में लापरवाही बरतने पर अलीराजपुर के डीईओ को जमकर फटकार लगाई है। वही दूसरी तरफ सीएम ने बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह की तारीफ करते हुए अलीराजपुर जिलें में पुलिस व्यवस्था की भी प्रशंसा की, गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार पिछले कुछ दिनों से रोजाना प्रदेश के अलग अलग जिलों की बैठक ले रहे है, जिसमने प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था की समीक्षा करते है, इस बैठक में जिले के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि और प्रभारी मंत्री भी वर्चुयल जुड़ते है। बुधवार को इसी मॉर्निंग क्लास में अलीराजपुर जिले की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें… शिवराज की मॉर्निंग क्लास में किसे पड़ी फटकार, देखें वीडियो
अलीराजपुर जिले की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में पुलिस व्यवस्था और अपराधों पर समीक्षा करते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह की तारीफ की, उन्होंने जिले में महिला अपराधों में हुई कमी और गंभीर मामलों में पुलिस की तत्परता पर प्रशंसा करते हुए कहा कि अपरधियों में पुलिस का खौफ इतना होना चाहिए ताकि अपराध करने से पहले कई बार सोचे, गौरतलब है कि अलीराजपुर में भगौरिया के दौरान बच्चियों से सरेराह छेड़खानी का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने इस मामलें में तत्परता दिखाते हुए घटना के आरोपियों को चिन्हित कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें से 4 मुख्य आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई थी, जिले में महिला अपराध के दौरान 01 गंभीर अपराध में रासुका की कार्रवाई की महिला अपराध रोकने में मील का पत्थर साबित हुई थी,