Amit Shah In Indore : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कल यानी 30 जुलाई के दिन इंदौर में दौरा है। उनके दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस की टीम भी शहर के कई स्थानों पर नजर बनाई हुई है। इतना ही नहीं उड़ने वाली सभी चीजों पर रोक लगा दी गई है। ये रोक धारा 144 के तहत लगाई गई है।
इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई ही। उन्होंने बताया है कि देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे, कनकेश्वरी गरबा मैदान, जावरा कम्पाउंड स्थित स्थानीय बीजेपी कार्यालय और विजय नगर क्षेत्र के होटल्स से करीब 3 किमी तक किसी भी तरह के ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून नहीं उड़ाए जा सकेंगे। इस पर रोक लगा दी गई है।
अगर कोई ऐसे कार्य करते हे पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, ये रोक 30 जुलाई तक के लिए लागू है। ये केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई है। हालांकि ये विमानों के लिए लागू नहीं रहेगी। उन्हें इसमें छूट रहेगी। बता दे, कल अमित शाह का इंदौर दौरा खास होने वाला है।
वह इंदौर से 50 किलोमीटर दूर जाना पाव कुटी में भगवान परशुराम के दर्शन करने के लिए भी जाएंगे। दरअसल, इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर बीजेपी जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में अमित शाह का दौरा भी खास माना जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अमित शाह अपने दौरे में इंदौर संभाग के चुनिंदा बीजेपी नेताओं की बैठक भी ले सकते हैं।