ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। आज अमित शाह (Amit Shah) का ग्वालियर (Gwalior) दौरा है। ऐसे में आज उन्होंने सबसे पहले ग्वालियर के एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का शिलान्यास किया है। आपको बता दें, अमित शाह आज ग्वालियर कई सौगातें देने के लिए आए हैं। लगातार ग्वालियर को एक एक कर के अनेकों सौगात मिल रही है। सबसे पहले उन्होंने एयरपोर्ट के नए एयर टर्मिनल की नींव रखी। उसके बाद मेला मैदान में सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। यहां उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई प्रदेश सरकार के मंत्री और नेता मौजूद रहे।
बता दें मंच पर पहुंचने के बाद सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सरस्वती पूजन किया। उसके बाद सभा में बैठे सभी लोगों से अभिवादन किया। इतना ही नहीं उन्होंने एयरपोर्ट के होलोग्राफी डिजाइन का अवलोकन भी किया। इस दौरान लोगों ने अमित शाह जिंदाबाद के नारे भी लगाए। तब अमित शाह ने कहा कि यह आवाज नरेंद्र मोदी तक पहुंचने चाहिए। दरअसल, एयर टर्मिनल की नींव रखने के बाद गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज, केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य संध्या सभी लोग मेला मैदान में सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान महाराजा पूरा से लेकर गोला मंदिर और मेला मैदान के रूप को बंद कर दिया गया।
ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा आज ग्वालियर के लिए गौरव का दिन है। आज ग्वालियर को अमित शाह कई सौगात देने आए है। लगातार भाजपा देश में विकास का इतिहास रच रही है। भाजपा की सोच रही है पहले राष्ट्र हित, फिर दल है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इतिहास के ओर हर कदम आगे बढ़ रही है भाजपा।
- भाजपा की सोच रही है पहले राष्ट्र हित, फिर दल है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा विकास का इतिहास रच रही है।
- 15 नवंबर 2022 से ग्वालियर से 4 दिन उड़ेगा आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए 180 यात्रियों वाला एयर बस 321 हवाई जहाज: सिंधिया
- ग्वालियर चंबल संभाग के आठ जिलों के लिए 4300 करोड़ की नल जल योजना का शुभारंभ अमित शाह द्वारा किया जाएगा, हर गांव हर घर तक पहुंचेगा पीना का पानी: सिंधिया
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में मेला ग्राउंड, ग्वालियर में आयोजित जनसभा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास#NewTerminalAtGwaliorAirporthttps://t.co/L7KVrndU6J
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 16, 2022
नरेंद्र सिंह तोमर ने की सिंधिया की तारीफ, बताया की वह ने केवल ग्वालियर अंचल के दिग्गज नेता है बल्कि उनके ही प्रयासों से ग्वालियर को इतनी जल्द एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट मिल पा रहा है। साथ ही तोमर ने प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि की तारीफ की और बताया कि जैसे अटल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत हरगांव को सड़क से जोड़ा वैसे ही नरेंद्र मोदी ने हर ग्रामीण को आवास मुहैया कराया और अब जल जीवन मिशन के तहत हर गांव हर घर में शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था मुहैया करा रहे हैं। 4300 करोड़ की इस योजना का शिलान्यास की मौके पर तोमर ने शिवराज सिंह की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि जिस तरह शिवराज ने मोदी के जल जीवन मिशन को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया है वह बताते हुए मैं काफी गौरवान्वित महसूस करता हूं।
आज का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के मातृभाषा में मेडिकल की पढ़ाई के संकल्प को मध्यप्रदेश ने देश में सबसे पहले पूर्ण कर दिया। #MP_में_हिंदी_में_MBBS pic.twitter.com/Rrt1eEfbSw
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 16, 2022
वही इस मौके पर शिवराज सिंह ने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में चालू करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया। सीएम शिवराज बोले ‘आज का दिन MP के लिए ऐतिहासिक, मध्यप्रदेश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले कैसे मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी में होने के कारण कई छात्र प्रतिभावान होने के बावजूद भी आगे नहीं बढ़ पाते थे, यह निर्णय उन छात्रों की जिंदगी में एक नया सवेरा लाएगा और अब धन्नू, कल्ला, पप्पन सभी के बच्चे डॉक्टर बनने का ख्वाब पूरा कर सकेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah द्वारा ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल ग्वालियर हवाई अड्डे के ₹446 करोड़ से निर्मित होने वाले नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास #NewTerminalAtGwaliorAirporthttps://t.co/6txLVMaP2V
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 16, 2022
शिवराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश अनुसार अब हम इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में करवाने जा रहे हैं। ग्वालियर अंचल को मिल गई है सौ बातों को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि यह कमाल डबल इंजन की सरकार का है और गौरव की बात यह है कि इस डबल इंजन की सरकार में 2 इंजन और जुड़ रहे हैं जिनमें एक नाम नरेंद्र सिंह तोमर का है और दूसरा नाम ऊर्जावान ज्योतिरादित्य सिंधिया का है। शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा अगर कांग्रेस की सरकार ग्वालियर अंचल में होती तो निश्चित तौर पर इस तरह के विकास हो पाना असंभव होता।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah द्वारा एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल, ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया गया। #NewTerminalAtGwaliorAirport #JansamparkMP pic.twitter.com/A8t01tG7g6
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 16, 2022
मेडिकल और बाकी विषयों में जो हिंदी में पढ़ाई करेंगे उनकी मेरिट लिस्ट भी अलग से बनाई जाएगी। उनको कोई रोक नहीं पाएगा वह पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और गांव में भी काम कर जाएंगे।
आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। pic.twitter.com/IrYAWH9jrl
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 16, 2022
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने अनेकों काम किए लेकिन सबसे बड़ा काम जो किया कि उन्होंने भारत की मानसिकता को बदल दिया, भारत के मानस को बदल दिया। वह जहां गए हिंदी में बोले और हिंदी में बोलकर पूरे देश के 130 करोड़ भारतीयों का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया। #MP_में_हिंदी_में_MBBS pic.twitter.com/P5dRGyzuZp
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 16, 2022
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा, ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास एवं जल जीवन मिशन का लोकार्पण तथा आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम…#NewTerminalAtGwaliorAirport https://t.co/SAc9AWab7H
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) October 16, 2022