मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव : पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा आज, चुनाव चिन्ह का भी आवंटन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। उम्मीदवारी को लेकर आज शाम तक अंतिम मोहर लग जाएगी। 6 जून को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज दोपहर तीन बजे तक कैंडिडेट्स के पास नाम वापस लेने का आखिरी मौका है। शुक्रवार को नामांकन फॉर्म की जांच कर निर्वाचन आयोग चुनाव में हिस्सा लेने वाले दावेदारों की तस्वीर साफ कर देगा।

भोपाल के उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने कहा, ” शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी। गुरुवार को अवकाश होने के कारण नाम वापसी की प्रक्रिया नहीं हो सकी। शुक्रवार को स्थिति साफ होगी कि पंच, सरपंच, जिपं सदस्य या जनपद सदस्य के कितने नामांकन वापस लिए गए। भोपाल में कुल 91 नामांकन आए थे। इनमें से वार्ड-9 से निर्मला खत्री ने भी नामांकन भरा था, जिसे कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निरस्त कर दिया था। निर्मला आशा कार्यकर्ता है। गुना में भी ऐसे ही मामले में नामांकन निरस्त किया जा चुका है।”


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj