अनूपपुर, मो अनीश तिगाला। पुलिस अधीक्षक अनुपपुर के निर्देशन में अनूपपुर कोतवाली व जैतहरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम कल्याणपुर में पिकअप व स्कॉर्पियो वाहन में रखे हुए गांजे को बरामद किया। वजन करने पर मालूम पड़ा कि गांजा 3 कुंटल है। जिसकी बाजार कीमत 40 लाख रुपए आकी गई है। अवैध मादक पदार्थ परिवहन में उपयोग किया गया। पिकअप एमपी 65 GA 1107 और स्कॉर्पियो एमपी 65T 1032 वाहन जिनकी कीमत 26 लाख है। आरोपियों में भगवान दास पिता राममिलन राठौर उम्र 50 वर्ष थाना जैतहरी, रामाधार राठौर( मुख्य सरगना)पिता रमेश राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड 14 जैतहरी और विनोद राठौर पिता शिव प्रसाद राठौर उम्र 27 वर्ष चेतन सिंह गौड़ पिता प्यारेलाल सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लोढी थाना कोटमा के निवासी हैं सभी आरोपियों पर 8/ 20( बी )एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया है ।
ये है फरार
मामले में दो आरोपी पप्पू नापित निवासी रामपुर थाना कोतवाली एवं राजेश राठौर निवासी ग्राम महुदा थाना जैतहरी दोनों अभी फरार चल रहे हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है जल्द ही आरोपी भी मामले में पुलिस गिरफ्त में होंगे । अभी तक अनूपपुर के मादक पदार्थ की कार्यवाही इतनी ज्यादा मात्रा में नहीं की गई है जिले के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है
ये रहे शामिल
पूरी कार्रवाई में जैतहरी थाना प्रभारी केके त्रिपाठी कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पाल, उप निरीक्षक हरिशंकर शुक्ला, उप निरीक्षक एसके तिवारी, उप निरीक्षक सुमित कौशिक , एसके शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक, वीरेंद्र तिवारी आरएन चौबे, राजेश जाटव, शैलेंद्र भट्ट, विजय नंद पांडे, लाल बहादुर, मोहित राणा ,कोतवाली अनूपपुर से स्टाफ सहायक निरीक्षक पवन प्रजापति ,पी एस बघेल, प्रधान आरक्षक अरविंद राय ,राजेश कुमार, जितेंद्र खलखो ,पीयूष नापित डायल 100 वाहन आरक्षक जाकिर अली की भूमिका सराहनीय रही।