MP News : आपने आंख से आंसू गिरने के किस्से बहुत सुने होंगे, इस पर न जाने कितने गीत, गजलें, रोमांटिक पोस्टर्स आपने देखे और पढ़े होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि आंख से पत्थर (कुछ ठोस पदार्थ) निकल रहे हैं, नहीं सुना होगा…मगर एमपी के एक जिले से एक ऐसी ही खबर आ रही है जिसपर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है, इलाज करने वाले डॉक्टर्स भी हैरान हैं।
नाबालिग बच्ची की हुआ आई फ्लू, अब आंख से निकल रहे पत्थर!
आंख से पत्थर निकलने की घटना का ये अजीब मामला है मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले (Anuppur District MP) का, जिले के निमहा गांव की रहने वाली एक किशोरी के साथ ये घटना हो रही है, परिजनों के मुताबिक उनकी 15 साल की सरस्वती को आई फ्लू इंफेक्शन हुआ था, उसका इलाज लिया लेकिन उसके बाद से अब उसकी आँख में पत्थर (कुछ ठोस पदार्थ) निकल रहा है, उसकी आंख को दबाते ही ये ठोस पदार्थ बाहर निकल रहा है।
गांव में अंधविश्वास की चर्चा, इलाज कर रहे डॉक्टर्स भी हैरान
परिजन परेशान होने लगे और बात आग की तरह गांव में फ़ैल गई, लोग जादू टोना की शंका करने लगे तो परिजनों ने झड फूंक भी करवाई लेकिन मामला बीमारी से जुड़ा था तो झड फूंक का कोई फायदा नहीं हुआ, परिजन सरस्वती को लेकर अस्पताल पहुंचे , पहले तो डॉक्टर्स को उनकी बात पर भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब डॉक्टर्स ने खुद ये सब देखा तो वो हैरान रह गए।
डॉक्टर्स ने करवाए बच्ची के टेस्ट, इलाज जारी
नेत्र रोग विशेषज्ञ ने सरस्वती का चैक अप किया और फिर उसका इलाज शुरू किया, आई स्पेशलिस्ट डॉ जनक का कहना है कि जो पत्थरनुमा पदार्थ परिजन दिखा रहे हैं उसका आंख से कोई संबंध नहीं है, हम बच्ची का इलाज कर रहे हैं, जरूरी टेस्ट करवाये जा रहे हैं । जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। डॉक्टर के मुताबिक ये आंख आने की एलर्जी है, कभी-कभी कुछ केसों में आंख से निकलने वाला पदार्थ ठोस हो जाता है जिसे लोग पत्थर निकलना मान लेते है , घबराने की कोई बात नहीं है।