अशोकनगर, मुंगावली। अलीम डायर।
कोरोना वायरस के चलते उसके संक्रमण से बचाव के लिए पीएम मोदी द्वारा 21 दिन के लिए संपूर्ण भारत को लोक डाउन किया गया है। जिसके चलते लोगों को घर के जरूरी सामान खाने पीने की वस्तुओं को खरीदने के लिए प्रशासन द्वारा लोगों को कुछ मोहलत दी गई है। जिसमें यह जरूरी सामान खरीद सकते हैं। लेकिन कुछ सब्जी और किराना व्यापारी इसका नाजायज फायदा उठाते नजर आ रहे है।
कालाबाजारी कर कीमत से अधिक में खाद्य सामग्री बेच रहे है। जिनकी शिकायत लोगों ने प्रशासन से की इस पर प्रशासन ने शक्ति से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कई किराना व्यापारियों की गोडाउन पर छापा मारा। नगर के थाना प्रभारी रोहित दुबे द्वारा किराना व्यापारियों को यह सख्त चेतावनी दी गई कि अगर वह रेट से ज्यादा कीमत पर सामान बेचते पकड़े गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ में यह भी कहा कि सभी किराना सब्जी व्यापारी अपनी दुकान पर किसी प्रकार की भीड़ ना लगाएँ लोगों को मास्क लगाने की सलाह दें। वह खुद भी मास्क लगाएं जो मास्क लाकर नहीं आएगा उसको सामान ना दे और जो व्यापारी मास्क ना लगाएं उससे लोग सामान ना खरीदे।