हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश का 64वां स्थापना दिवस

Published on -

अशोकनगर| जिले में मध्‍यप्रदेश के 64वां स्‍थापना दिवस पूरे हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर स्थानीय संजय स्टेडियम में कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने 64वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। ध्‍वजारोहण पश्‍चात राष्ट्रगान हुआ। साथ ही पुलिस बल के जवानों द्वारा सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। साथ ही सभी उपस्थितजनों को मध्यप्रदेश विकास का संकल्प दिलाया गया। 

मुख्य समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस का राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री  कमलनाथ के संदेश का लाईव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ किया गया। 

कार्यक्रम में वरिष्‍ठ पत्रकार हितेन्‍द्र बुधौलिया द्वारा मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस पर प्रदेश निर्माण के इतिहास के बारे में उद्बोधन दिया। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम  भी आयोजित किये गए,साथ ही कार्यकर्मो में  भाग लेने प्रतिभागी सम्‍मानित किये गये।

 समारोह में मुख्‍य अतिथि कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्‍कृत किया गया। साथ ही मध्‍यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 17 स्‍व सहायता समूह को 01 लाख 91 हजार रूपये की राशि का चैक प्रदान किया गया। 

प्रदर्शनी का किया अवलोकन

समारोह में मध्‍यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभाग में संचालित शासकीय योजना पर आधारित प्रदर्शनी का कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा एवं विधायक जजपाल सिंह जज्‍जी सहित जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया।

इस आयोजन में अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्‍जी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, सीईओ जिला पंचायत अजय कटेसरिया, डीएफओ संजय सिंह चौहान, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, एसीईओ जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, एसडीएम श्री सुरेश जादव, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकार, शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News