बीजेपी नेता द्वारा नाले पर किये निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

अशोक नगर| अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे प्रदेश व्यापी माफिया मुक्त अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई। मोहरी रोड पर एक सरकारी नाले पर  नगरपालिका अध्यक्ष सुशीला साहू के पति एवं बीजेपी नेता पहलवान साहू एवं अन्य लोगो के द्वारा बनाई गई दीवार को गिरा दिया गया। प्रशासन ने इसे अवैध माना है। तहसीलदार इसरार खान ने नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।

सरकारी नाले पर इन लोगो ने RCC  की दीवार बना कर नाले पर अतिक्रमण कर लिया था। इसी से लगी कॉलोनी काटी गई थी। प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से इस अतिक्रमण को तोड़ा है ।इस अतिक्रमण को हटाने के लिये jcb मशीन को नाले में उतारना पड़ा। 7 × 105 फीट की सरकारी  जगह पर  RCC की दीवार बनाकर नाले पर अतिक्रमण किया गया था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News