मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान मद के लिए 08 लाख 35 हजार रूपये की राशि स्‍वीकृत

 

अशोकनगर | अलीम डायर. कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा वित्‍तीय वर्ष 2019-20 में जिले के जरूरतमंद व्‍यक्तियों को उपचार हेतु मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान मद से 08 लाख 35 हजार रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार अशोकनगर निवासी बेवी आफ रंजना नामदेव को 45 हजार रूपये,अशोकनगर निवासी आशुतोष को 50 हजार रूपये,ग्राम अरोली निवासी कलेक्‍टर सिंह अहिरवार को 35 हजार रूपये,अशोकनगर निवासी किरनबाई को 15 हजार रूपये,अशोकनगर निवासी यासीन खांन को 40 हजार रूपये,ग्राम पिपरई निवासी सुनील कुमार सोनी को 50 हजार रूपये,ग्राम कुकरेठा निवासी देवेन्‍द्र रघुवंशी को 30 हजार रूपये,ग्राम धमना निवासी दीपा रघुवंशी को 50 हजार रूपये,ग्राम हिनौतिया पछार निवासी सिरनाम सिंह को 40 हजार रूपये,ग्राम पिपरई निवासी फरीदा बी को 50 हजार रूपये,ग्राम धौरा निवासी राजकुमारी यादव को 50 हजार रूपये,ग्राम हंसनगर निवासी मनदीप कौर को 30 हजार रूपये,ग्राम धुरी निवासी गुड्डी बाई को 50 हजार रूपये,मुंगावली निवासी संजीव कुमार जैन को 50 हजार रूपये,ग्राम जारोली धुवयाई निवासी देवेन्‍द्र सिंह को 15 हजार रूपये,अशोकनगर निवासी भगवत सिंह लोधी को 80 हजार रूपये,पिपरई निवासी रूबी यादव को 20 हजार रूपये,ग्राम खजुरिया खुर्द निवासी मथुरा बाई यादव को 50 हजार रूपये,ग्राम चमराई निवासी सुरेन्‍द्र सिंह यादव को 35 हजार रूपये तथा ग्राम कर्र निवासी सहादत खांन को 50 हजार रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News