अशोकनगर| भाजपा की एक दलित महिला नेत्री की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने वकील राजीव सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला नेत्री पुलिस को शिकायत की थी कि राजीव सोनी वकील लगातार उसे अश्लील एसएमएस मोबाइल पर भेज रहा है और उसे छेड़ता भी है। इसी शिकायत पर पुलिस ने वकील के खिलाफ आई टी एक्ट, छेड़छाड़ सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को वकील राजीव सोनी जब अपने घर से कोर्ट जाने निकला तो रास्ते मे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली थाना प्रभारी पी पी मुदगिल ने बताया कि महिला ने लिखित शिकायत के साथ वकील के द्वारा भेजे अश्लील एवं आपत्तिजनक SMS की सीडी भी पुलिस को दी है। इसी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वकील राजीव सोनी का कहना है उक्त महिला से उनके अच्छे एवं विश्वासपूर्ण संबन्ध रहे है। इसी कारण इस महिला को करीब 8 लाख रु.दिये थे। जब पैसे वापिस मांगे तो आनाकानी करने लगी| अपने ऊपर दर्ज कराए मामले को लेकर वकील का कहना है पैसे ना देने का दबाव बनाने के लिये यह मामला दर्ज कराया है। हालांकि वकील का कहना है उसने कुछ SMS जरूर भेजे है मगर जो बातें मेने लिखी है वह उस महिला के पति ने उसे बताई थी।