अशोकनगर : विवाद के बाद होने वाला आंदोलन भीम आर्मी ने लिया वापस

अशोकनगर, हितेन्द्र बुधोलिया। आगामी की 21 नवंबर को अशोकनगर जिले में होने वाली बाले आंदोलन को भीम आर्मी ने वापिस ले लिया है। मदागन एवं शाडौरा में हुये विवाद के दोनों पक्षो से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप से जिले के वरिष्ट अधिकारियों के साथ बैठक की है ,जिसमे इस मामले में पूर्व में दर्ज हुई सभी एफआईआर में निष्पक्ष जांच की मांग की है।दोनों पक्षों ने प्रकरणों से संबंधित कुछ तथ्य प्रशासन को बताये है।प्रशासन द्वारा उक्त तथ्यों पर भी जांच कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया गया है।इसके बाद आंदोलन को वापिस लिया गया है।सभी संगठनों ने भीम आर्मी द्वारा 21 तारीख को होने बाले आंदोलन को वापिस लेने के फैसले का स्वागत किया है।साथ ही सभी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।संयुक्त बैठक में भीम आर्मी,अहिरवार एवं रघुवंशी समाज से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि के साथ क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।

पत्नी से दुष्कर्म और उसकी हत्या से विचलित पति ने भी किया SUICIDE, 6 माह के बेटे की भी हुई थी मौत

उल्लेखनीय है कि 6 तारीख को मदागन गांव में अहिरवार एवं रघुवंशी समाज के लोगों के बीच एक व्यक्तिगत विवाद हुआ था। जिसे जबरदस्ती कुछ संगठनों के द्वारा तूल दिया गया एवं सोशल मीडिया पर इस मामले को उछाला गया। इसके बाद शाडोरा अस्पताल में डॉक्टरों एवं भीम आर्मी के बीच हुए विवाद में दो अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की गई ।यह मामला धरना ,प्रदर्शन एवं आंदोलन से होते हुए चक्का जाम तक पहुंच गया। इसके बाद यह प्रकरण जिले की कानून व्यवस्था एवं शांति के लिए खतरा उत्पन्न हो गया। इसी बीच भीम आर्मी ने 21 तारीख को अशोकनगर जिले में बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी ।इसके बाद लगातार पुलिस प्रशासन इस आंदोलन से निपटने की तैयारी कर रहा था ।करीब एक हजार की संख्या में सुरक्षा बल इस आंदोलन से निपटने के लिए तैयार किए जा रहे थे ।साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई थी। आज ही शाडोरा एवं कोतवाली थाने में इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर दो मामले भी दर्ज कर दिए गए थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur