अशोकनगर- स्टोन क्रेशर के डामर प्लांट में आग लगी, एक की मौत

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर साडोरा के पास एसएस स्टोन क्रेशर के डामर प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक लगी आग की चपेट में आने से डामर की टँकियों में विस्फोट हो गया, जिसकी आवाज 3-4 किलोमीटर तक सुनी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति की मौत की बात बताई जा रही है जबकि कुछ लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। फायर ब्रिग्रेट ने आग पर काबू पा लिया है। हादसे के बाद वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल आग लगने एवं विस्फोट के कारणों की आधिकारिक जानकरी नही मिल पाई है।

अशोकनगर- स्टोन क्रेशर के डामर प्लांट में आग लगी, एक की मौत

जानकारी के अनुसार गुंदार रोड के पास स्थित एस एस स्टोन क्रेशर का डामर मिक्सर प्लांट लगा हुआ है। इस इलाके से अचानक धमाके की आवाज के साथ काला धुआं उठते देख लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस एवं दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस प्लांट पर बाहर लेबर काम कर रहे थे उसी दौरान किसी कारण यह हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News