विश्व प्रसिद्ध मां जानकी करीला मेला में पहुंचे लाखों श्रृद्धालु पूजा अर्चना कर मांगी मन्नतें कराया राई नृत्य

Avatar
Published on -
ashoknagar-maa-kareli-temple-

अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर। 

अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील की ग्राम पंचायत जसैया के ग्राम करीला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगपंचमी 25 मार्च को विशाल मेला का आयोजन संपन्‍न हुआ। रंगपंचमी पर सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का करीला धाम आना प्रारंभ हो गया था। रंग पंचमी के दिन व रात में लाखों श्रद्धालुओं ने मॉ जानकी के मंदिर में शीश नवाया तथा दर्शन लाभ लेकर आर्शीर्वाद प्राप्‍त किया। मॉ जानकी के दरबार में आकर लाखों श्रद्धालुओं ने माता जानकी मैया के जयकारों के साथ रैलिंग में कतारबद्ध होकर दर्शन किए तथा मन्नतें मॉगी। मन्नतें पूरी होने पर हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के बाहर राई नृत्य करवाया। करीला के मुख्य मंदिर में मॉ जानकी के साथ-साथ महर्षि वाल्मिीकि व लव-कुश की प्राचीन प्रतिमायें स्थापित है। साथ ही राम दरबार व राधाकृष्ण की मूर्तियां भी मंदिर परिसर में स्थापित की गयी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News