Ashoknagar News : नहर में डूबने से हुई 8 साल के मासूम की मौत
शुक्रवार की सुबह के समय गांव से कुछ दूर नहर में उसका शव उतराता हुआ मिला है। मृतक के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चंदेरी सिविल अस्पताल लेकर आए।
Ashoknagar Child Died Due To Drowning In Canal News : अशोक नगर जिले के चंदेरी क्षेत्र के निदानपुर गांव से मामला सामने आ रह है जहाँ 8 साल के मासूम बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चा एक दिन पहले खेलने का कहकर घर से निकला था, जिसके बाद नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह के समय गांव से कुछ दूर नहर में उसका शव उतराता हुआ मिला है। मृतक के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चंदेरी सिविल अस्पताल लेकर आए।
यह है पूरा मामला
बता दें कि निजामपुर गांव निवासी 8 वर्षीय मयंक किताब भरत अहिरवार गुरुवार की शाम 4 बजे अपने घर से खेलने का कहकर चला गया जिसके बाद वह घर नहीं आया काफी समय हो गया तो उसकी परिजनों ने तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला रात के समय तलाश करते रहे सुबह जब तलाश करते-करते नहर के किनारे पहुंचे तो किनारे पर बच्चे की चप्पल पड़ी हुई थी।
संबंधित खबरें -
जिसके बाद नहर में तलाश शुरू की तो कुछ दूर पानी में उसका शव पड़ा हुआ था मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए चंदेरी सिविल अस्पताल लेकर आए जहां पर उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।