Sat, Dec 27, 2025

Ashoknagar News : नवागत कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, अव्यवस्था पाए जाने पर जताई नाराजगी

Written by:Amit Sengar
Published:
Ashoknagar News : नवागत कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, अव्यवस्था पाए जाने पर जताई नाराजगी

Ashoknagar News : अशोकनगर जिले में हाल ही में पदस्थ कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यलय के बाहर पहली बार मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरिक्षण किया। कलेक्टर यहां दस्तक अभियान का शुभारंभ करने गये थे इसी दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कलेक्टर ने कई वार्डों का निरीक्षण किया जहां उन्हें कमियां देखी जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कलेक्टर द्विवेदी ने अस्पताल में भर्ती मरीज एवं उनके अटेंडरों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में ली जानकारी

कलेक्टर ने डेढ़ साल के बच्चे को 2 एमएल विटामिन ए की एक खुराक पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। दस्‍तक अभियान के शुभारंभ के पश्चात जिला चिकित्‍सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेटरनिटी बिंग वार्ड में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को स्टाफ द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्‍होंने सर्जिकल वार्ड,आईसीयू,ब्लड बैंक, पैथोलोजी लेब,पोस्ट ओपेरेटिव वार्ड,महिला एवं पुरुष वार्ड,एनआरसी व एसएनसीयू एनआरसी का अवलोकन कर व्‍यवस्‍थाओं को देखा। साथ ही आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर ने साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। साथ ही सफाई ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दिये जाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। भ्रमण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को ओर अधिक सुचारु रूप से संचालन किए जाने के संबंध में सिविल सर्जन को निर्देश दिये। इसके उपरांत सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन के साथ जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिये । सीमित संसधानों में मरीजों को उचित उपचार दिये जाने को लेकर अस्पताल प्रशासन एवं सीएमएचओ की प्रशंसा की। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ नीरज छारी,सिविल सर्जन डॉ एसएस छारी ,अस्पताल प्रबन्धक,जिला टीकाकरण अधिकारी,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक,जिला कम्यूनिटी मोबिलाइजर,जिला एमएंड ईओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
अशोकनगर से हितेंद्र बुधौलिया की रिपोर्ट