Mon, Dec 29, 2025

Ashoknagar News : ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

Written by:Amit Sengar
Published:

Ashoknagar News : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ कचनार रोड स्थित साहू मल्टी के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार 30 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। युवक को रिश्तेदार उपचार जिला अस्पताल जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

यह है मामला

बता दें कि शिवपुरी जिले के खनियाधाना का रहने वाला 30 वर्षीय अरविंद पिता मोहनलाल केवट 3 सालों से अपनी ससुराल अशोकनगर की पठार मोहल्ला पर रहता था। रविवार की सुबह के समय सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने के लिए अपनी बाइक से गया हुआ था।

कुछ समय बाद युवक का साला मंडी की ओर जा रहा था इसी दौरान उसने देखा तो अरविंद सड़क पर डाला हुआ था। पास में बाइक पड़ी थी।‌ तुरंत ही उसने अपने घर पर सूचना दी परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल आए लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।