Ashoknagar Maternal Death News : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह के समय 26 साल की महिला ने ऑपरेशन के बाद बेटी को जन्म दिया था। दोपहर में अचानक से अधिक ब्लीडिंग होने के कारण महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया साथ ही डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
यह है मामला
बता दें कि तारई गांव निवासी दीपक राय की पत्नी उषा राय को 2 दिन पहले प्रसव पीड़ा हुई थी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर आया गया। यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन से डिलीवरी होने के लिए बताया था। सोमवार सुबह ऑपरेशन किया गया। परिवार के लोगों का कहना है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था। 10 बजे ऑपरेशन हुआ और लगभग 1 बजे महिला को अधिक ब्लीडिंग होने लगी। तब डॉक्टरों को बुलाने गए तो काफी देर तक डॉक्टर नहीं आए और लापरवाही करते रहे। कुछ समय बाद जब आए और उपचार शुरू किया तब तक मौत हो चुकी थी।
गौरतलब है कि 26 साल की प्रसूता उषा राय की मौत होने के बाद जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में परिवार के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए उनका कहना था कि ऑपरेशन के लिए 5 हजार रुपए देने की बात हुई थी जो शाम के समय तक देने थे। लेकिन 800 रुपए वहां पर नर्सों ने ले लिए थे। अचानक से दर्द होने पर जब डॉक्टरों के पास पहुंची तो वह सीधे मुंह बात नहीं कर रहे थे। काफी समय तक प्रसूता दर्द से तड़पती रही। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उसकी मौत होने के बाद डॉक्टरों ने एक कागज पर मृतिका के पति से हस्ताक्षर करवा कर वहां से भगा दिया।