पटवारी ने की छेड़छाड़, रिपोर्ट लिखवाने 3 दिन थानों के चक्कर लगाती रही पीड़ीता

अशोकनगर, हितेंद्र बुधोलिया। अशोकनगर (Ashoknagar) जिले के करीला में रंग पंचमी के दिन माता जानकी के दरबार में लगे मेले मे रतवास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से एक पटवारी आशीष जैन ने छेड़खानी की थी, महिला बीते 3 दिन से महिला बाल विकास अधिकारी,एसडीओपी ऑफिस और थाने मे घूमती रही, मगर उसकी फरियाद कहीं नहीं सुनी गई और मामले को दबाने के प्रयास किए गए, पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर शिकायत को ही गलत बता दिया था, आखिर में बीजेपी एवं कांग्रेस के नेताओं के दखल के बाद आज महिला थाने में उसकी शिकायत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े…दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऐसा रहेगा कार्यक्रम


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”