अशोकनगर| अशोकनगर जिला कृषि प्रधान जिला है ।यहां के गेहूं के उत्पादन की देश भर में ख्याति है।खाद की कमी के कारण बीते 1 सप्ताह से किसान खाद के लिए परेशान है। इस दौरान किसान कई बार आंदोलन कर चुके हैं। स्थानीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी लगातार खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। 1 दिन पहले ही विपणन संघ एवं एनएफएल के अधिकारियों से बात करके एक रैक खाद उपलब्ध कराया था। मगर खाद की बढ़ती मांग को देखते हुये विधायक जज्जी ने आज विपणन संघ कार्यालय भोपाल पहुंचकर खाद की मांग की है।विपणन संघ की एमडी स्वाति मीणा से उन्होंने बात की है। विधायक को एमडी ने आश्वासन दिलाया है, कि जल्द ही अशोकनगर को दो रैक खाद और उपलब्ध करा दिया जायेगा। विधायक श्री जज्जी ने कहा कि अगली 10 तारीख तक अशोकनगर जिले को दो रैक खाद जो करीब 30 हजार मैट्रिक टन की मात्रा में होगा यह मिल जाएगा ।जिससे किसानों को खाद की कमी की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी।
अशोकनगर को जल्द दो रैक खाद और मिलेगा
Published on -