अशोकनगर| भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक रामेश्वर शर्मा ने आज अशोकनगर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को प्रदेश में टैक्स फ्री करने पर हमला बोला है| उन्होंने कहा सरकार फ़िल्म को टैक्स फ्री कर रही है जबकि पैसे ना देने के कारण कन्यादान योजना के तहत जिन लड़कियों की शादी हो चुकी उनकी शादी टूटने की कगार पर है| साथ ही उन्होंने अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया जो बजट के आभाव में प्रदेश में बन्द हो गई है।
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा पांच विधायकों की कमेटी के साथ आज अशोकनगर भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकार पर दर्ज हुए बलात्कार के मामले की जांच करने आए थे। इसी दौरान मीडिया से कमलनाथ सरकार की विफलताओं एवं उनकी वादाखिलाफी को लेकर बात करते करते छपाक फ़िल्म को टैक्स फ्री करने पर सरकार को आड़े हाथों लिया| बीजेपी नेता ने कहा कि उन्हें मालूम चला है, कि मध्य प्रदेश में छपाक फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई | उन्होंने सरकार पर पैसे की कमी के बन्द होने वाली योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक और योजनाएं बन्द पड़ी है, दूसरी ओर छपाक फ़िल्म टैक्स फ्री की जा रही। उन्होंने कहा कि एक तरफ 28 हजार कन्याओं की शादी हो चुकी है, उन्हें 51 रु की राशि का इंतजार है, इसके कारण कई लड़कियों की शादी टूटने की कगार पर आ गई है| साथ ही उन्होंने किसानों का कर्ज माफ न किए जाने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता न मिलने, बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन का लाभ ना मिलने एवं मरीजों को दवा ना मिलने का मामला भी उठाया।