अलीराजपुर/नानपुर।पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की दर्जनों बाइक बरामद हुई हैं। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया की वो अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। बता दें मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि 3 युवक चोरी की बाइक को बेंचने के फिराक में हैं जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को धरदबोचा और जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पहले आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो चोरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। चोरों ने बताया पहले भीड़भाड़ वाले इलाके में रैकी करते थे उसके बाद चोरी को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों पर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं थाना प्रभारी ने चोरों के इस गैंग का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की और कहा पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा।
चोरी की दर्जनों गाड़ियों के साथ पकड़े गए मास्टरमाइंड चोर, ऐसे करते थे चोरी
Written by:न्यूज डेस्क, Mp Breaking News
Published:
Last Updated:





