चंदेरी महोत्सव का आगाज, 5 दिनों तक बिखरेंगे लोककला के रंग

Avatar
Published on -

Ashoknagar-Chanderi Festival :चंदेरी साड़ियों के लिये विख्यात चंदेरी शहर अब चंदेरी महोत्सव के जरिये देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा। महोत्सव के आयोजन से चंदेरी की समृद्ध संस्कृति पूरे देश और दुनिया के सामने आए। इंडियन आइडियल फेम एवं बालीवुड सिंगर हेमंत बृजवासी की संगीतमय प्रस्तुति के साथ चंदेरी महोत्सव का आगाज हुआ। चंदेरी महोत्सव के शुरुआत पांच दिनों तक लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, ख्यात कालाकारों द्वारा लाइव संगीत की प्रस्तुति की जाएगी, डीजे नाइट्स होंगी, इसके साथ ही रोमांचित करने वाली साहसिक गतिविधियां भी होंगी। देशभर से आए ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेट्रर्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अन्य हितधारकों ने भी शहर की खूबसूरती को निहारा और महोत्सव के आयोजन को लेकर उत्सुकता जाहिर की।

चंदेरी महोत्सव से यह एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में भी उभरेगा


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj