Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

भाजपा सांसदों की नींद तोड़ने कांग्रेसियोंं ने बजाईं सिटियां, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

अशोकनगर। केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने एवं अभी तक मध्य प्रदेश सरकार को केंद्रीय आपदा फंड रिलीज ना करने को लेकर आज जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कुम्भकरण की नींद में सो रही केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश के 28 बीजेपी सांसदों को जगाने के लिए सीटी बजाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में गांधी पार्क से शुरू होकर सांसद डॉक्टर के पी यादव के घर तक सीटी बजाते हुए पहुंचे। केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के साथ किए जा रहे भेदभाव को लेकर बीजेपी सांसद  के घर के बाहर एक ज्ञापन चस्पा कर उनसे मांग की है कि  अतिवृष्टि की मार झेल रहे अशोकनगर के किसानों को केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय आपदा फंड रिलीज़ करवाएं ।  और जिससे किसानों को राहत मिल सके।

अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने स्थानीय सांसद डॉ केपी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी तक स्थानीय सांसद में अतिवृष्टि की मार झेल रहे किसानों को लेकर संसद एवं प्रधानमंत्री से किसी भी प्रकार की सहायता की मांग नहीं की है। प्रदेश के 28 बीजेपी सांसद है और किसी भी सांसद ने संसद या प्रधानमंत्री से केंद्रीय आपदा फंड की मांग नही की, ये मांग करते तो किसानों को अब तक अतिबर्ष्टि का मुआवजा मिल जाता। लेकिन स्थानीय सांसद ने मुनासिब नही समझा। सांसद को इसी जनता ने जिताकर कर दिल्ली भेजा है कि जनता के आवाज बुलंद कर सके । लेकिन स्थानीय सांसद जी ने पीड़ित किसानों के लिए ऐसा कोई कदम नही उठाया। में कहता हूं कि सांसद जी अपनी पूरी ताकत का उपयोग करें और केंद्र से अशोकनगर के किसानों के लिए केंद्रीय आपदा फंड की मांग करें।

About Author
Avatar

Mp Breaking News