प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का खड़ा रहना बना मुद्दा

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के जिला अध्यक्ष हरि सिंह रघुवंशी का कुछ देर के लिए कुर्सी से खड़ा होने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। भाजपा समर्थकों ने इसे पार्टी के जिलाध्यक्ष की उपेक्षा का मामला बताते हुये इसे रघुवंशी समाज की उपेक्षा से जुड़ा बताया गया।

ये वाकया पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की प्रेस कान्फ्रेंस का है। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब इसे चुनावी चर्चा से जोड़ा गया क्योकि अशोकनगर विधानसभा में रघुवंशी समाज का बाहुल्य है। ऐसे में कांग्रेस को नुकसान से बचाने के लिये जिलाध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी को सामने आना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनका कोई अपमान नहीं हुआ बल्कि उन्होंने खुद पार्टी की महिला प्रत्याशी के लिये कुर्सी छोड़ी थी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।