उपज की कम बोली लगाने पर नई गल्ला मंडी में किसान एवं व्यापारियों में हुआ विवाद, मारपीट के लागए आरोप

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। नवीन कृषि उपज मंडी में धान की डाक बोली के दौरान किसानों और व्यापारियों (farmers and traders) में विवाद हो गया। धान की कम बोली से किसान उग्र हो गये। व्यापारियों का आरोप है की किसानों नें एक व्यापारी के साथ मारपीट कर दी, इसके बाद में मंडी सचिव के साथ व्यापारी सिटी कोतवाली पहुंचे और इसकी शिकायत की, लेकिन फिर बाद मेें एफआईआर दर्ज नही कराई गई। विवाद के कारण हजारों क्विंटल उपज की डाक बोली नहीं हो पाई। किसानों का आरोप है कि व्यापारी एक राय होकर धान की कम बोली लगा रहे हैं। दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि मंडी में 2700 से 2950 तक धान खरीदा जा रहा है जिस धान की क्वालिटी खराब है उसके दाम कम मिलते ही हैं।

यह भी पढ़े…डकैत गुड्डा गुर्जर का ग्वालियर पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”