अशोकनगर। अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी के सामाजिक सरोकारों को कई नवाचार के रूप में देखते रहते है।कई बार विधायक लीक के हटकर ऐसे काम करते है जो विधायक जैसे जनप्रतिनिधियों से लोग कम ही उम्मीद करते है इसी लिये यह अक्सर चर्चा में रहते है।आज विधायक शहर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में झाड़ू लगाने के कारण सुर्खियों में आये है ।विधायक जज्जी के झाड़ू लगाते फोटू वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।दरअसल जिस कारण ये पूरा वाक्या हुआ है वह ज्यादा चर्चा में है।हुआ ये की चपरासी ने झाड़ू लगाने से मना किया तो उसे दंडित करने की जगह गांधीगिरी से कमरों की सफाई शुरू कर दी।
विधायक जज्जी बीती महीने इस स्कूल में गये थे उस समय स्टाफ को कुछ बाते बता कर आये थे।इन बातों का फीड बैक लेने स्कूल में पहुचे थे।कन्या स्कूल की बच्चियों ने विधायक को बताया कि क्लासरूम की सफाई नही होती।विधायक ने चपरासी महेश नरवरिया को बुला कर सफाई के बारे में कहा तो ना नुकर करने लगा ।विधायक जज्जी ने चपरासी की इस हरकत पर उसे डांटने की बजाय चपरासी को को कुर्सी पर बैठा कर झाड़ू उठा कर क्लासरूम की खुद सफाई शुरू कर दी। इसके बाद विधायक ने सभी शिक्षकों को एकत्रित कर उन्हें नसीहत और समझाइश दी ,यदि आप साफ वातावरण में बच्चों को पढ़ाएंगे तो बच्चे बेहतर तरीके से पढ़ पाएंगे, उनके द्वारा शिक्षकों से कहा गया कि इन बच्चों में अपने बच्चों को देखे तो फिर महसूस करें कि आपके बच्चे गंदगी के माहौल में पड़ेगे तो आपको कैसा महसूस होगा। विधायक की बात का शिक्षकों पर कितना असर पड़ता है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन उस समय जो माहौल और छात्राओं की साफ-सफाई के बाद खुशी दिखी वह विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए एक सबक थी ।